सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के बयान कि अमेठी में आती है स्मृति ईरानी और लटके झटके देकर चली जाती है पर भाजपा व कांग्रेस में मचे राजनीतिक घमासान पर भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचीव एडवोकेट धीरज पाण्डेय ने कहा कि हो हल्ला मचाने से पहले भाजपाई खुद के गिरेबान में झांके की वो भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पत्नी कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के बारे में कितना अमर्यादित टिप्पणी करते है। प्रान्तीय अध्यक्ष के बयान पर अगर कोई कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाती है तो उसका जवाब कानूनी तौर पर दिया जाएगा।
प्रेस को जारी अपने बयान में श्री पाण्डेय ने कहा कि कल प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा में सोनभद्र आए कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के बयान पर पर कुछ भाजपाई हो हल्ला मचा रहे है जबकि देश के प्रधानमंत्री पद पर विराजमान नरेंद मोदी ने जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को कांग्रेस की विधवा और जर्सी गाय बोला था तब इन तथाकथित भाजपाइयों ने मोदी के बयान की निंदा क्यों नही की और जब प्रधानमंत्री मोदी ने बोला सुंदर लडकिया अचार बेचेंगी तो ज्यादा बिकेगा तब महिला अस्मिता का रोना रोने वाली भाजपा नेत्रियां कहा विलुप्त हो गयी। यह तो रही बात देश के प्रधानमंत्री उनके अलावा भाजपा के कई कैबिनेट मिनिस्टर महिलाओं पर आपत्ति जनक टिप्पणी कर चुके है। यह उनके आदत में सुमार है लेकिन जब कोई पूर्व अभिनेत्री स्मृति ईरानी पर केवल लटके झटके की बात करता है तो भाजपा में बौखलाहट मच जाती है। उन्नाव से लेकर हाथरस की लड़की का रेप होता है तो ये मौन रहते है जनता इनकी दोहरी नीति को समझती है। इन्हें समझना चाहिए कि अगर दूसरे को बोलने की क्षमता है तो लोकतंत्र में सुनने और बर्दास्त करने की भी क्षमता होनी चाहिए।
पूरा देश जानता की स्मृति ईरानी से लेकर मनोज तिवारी, रवि किशन तक सब लटके झटके ठुमके लगाने के बाद ही आज अभिनेता से नेता बने है पर वो आज भी जनता को किए गए वादा पूरा करने के बजाय केवल अपने अभिनव से काम चला रहे जब कांग्रेस सरकार में एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम 400 रुपये थे तो स्मृति ईरानी सड़क पर गैस सिलेंडर ले कर बैठ जाती जो आज सिलेंडर के दाम लगभग 1200 रुपए हो जाने के बाद भी उन्हें शर्म नहीं आ रही।
कांग्रेस हमेशा मुद्दों की बात करती है किसी पर व्यक्तिगत बात नही करती अगर कोई पत्रकार साथी कोई सवाल पूछ रहा है तो उसका जवाब भी देना आवश्यक है क्या देश यह नही जानता कि स्मृति ईरानी नेत्री से पहले अभिनेत्री थी अगर सच बात भाजपा को बुरी लग रही तो वो सच बार बार बोला जाएगा।
