एम्बुलेंस में गर्भवती महिला का प्रसव, जच्चा – बच्चा स्वस्थ
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) । एंबुलेंस में गूंजी किलकारी ग्राम पंचायत बरसोत निवासी शिवानी पत्नी वीरेंद्र को जब प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने 102 एंबुलेंस सेवा पर फोन किया कुछ ही देर बाद एम्बुलेंस कर्मियों में सुरेश नारायण मिश्रा और संतोष कुमार यादव ने प्रसूता महिला को लेकर अस्पताल की ओर रवाना हुए। घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर जाने पर शिवानी को तेजी के साथ प्रसव पीड़ा शुरू हुई परिणाम स्वरूप ईएमटी तथा आशा कलावती के सहयोग से शिवानी में स्वस्थ नवजात शिशु को जन्म दिया और पूरे एंबुलेंस में किलकारी गूंजने लगी कागजी औपचारिकता पूरी करने के लिए एंबुलेंस कर्मियों ने नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज पर मरीज को भर्ती कराया।जहां जच्चा बच्चे को स्वस्थ बताया गया।
