कौशाम्बी(उत्तर प्रदेश)। जिले में एक राष्ट्रीय पक्षी की मौत हो गई,सुबह ग्रामीणों ने राष्ट्रीय पक्षी का शव देखा तो लोगो की भीड़ जमा हो गई,समाजसेवी ग्रामीणों ने राष्ट्रीय पक्षी की शव यात्रा निकाली और सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया।
मामला नगर पालिका परिषद भरवारी का है जहा बिसारा में एक राष्ट्रीय पक्षी का शव सुबह ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया,राष्ट्रीय पक्षी का शव मिलने की सूचना पर भारी मात्रा में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे समाजसेवी नंद लाल और सुनील यादव ने इसकी सूचना पुलिस और पशु चिकित्सा अधिकारी को दी,जिस पर पशु चिकित्सा अधिकारी रवींद्र कुमार दुबे राष्ट्रीय पक्षी के शव को लेकर गए और उसका पोस्टमार्टम किया।
राष्ट्रीय पक्षी के पोस्टमार्टम होकर वापस मिले शव को समाजसेवी और ग्रामीणों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ जमीन में दफना कर अंतिम संस्कार किया,राष्ट्रीय पक्षी के अंत संस्कार के दौरान ग्रामीणों ने शोक संवेदना भी व्यक्त की।
