Breaking:-संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिला ट्रक ड्राइवर का शव, साली ने लगाया हत्या का आरोप
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)सदर कोतवाली क्षेत्र के महुआर गाँव में कमरे से ट्रक ड्राइवर का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। घटना के बाद जहाँ मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था वहीं परिजनों ने मृतक के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया।
मृतक की पत्नी पूजा ने बताया कि “महुआर गांव निवासी अनिल पांडेय (26वर्ष) पुत्र स्व0 रामसूरत पांडेय पेशे से ट्रक ड्राइवर थे और दो दिन पूर्व ही अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने घर आये थे। शाम को अनिल के दो दोस्त मंदीप और पंडित उसके घर आये और बुधवार की तीनों किसी काम से अदलहाट चले गए। वह ने समय-समय पर अनिल फोन कर उसके आने की जानकारी ले रही थी और रात 9 बजे अनिल से उसकी आखिरी बार बात हुई जिस पर उसने थोड़ी देर में घर पहुंचने की बात कही। लेकिन देर रात जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी ने अनिल को पुनः फोन किया जिसपर फोन भड़रा निवासी पंडित ने उठाया और उसके बेहोश होने की बात कही। बदहवास हाल में जब वह मौके पर पहुँची तो अनिल की मौत हो चुकी थी। उसने मंदीप और पंडित पर उसके पति की हत्या करने का आरोप लगाया।”
वहीं मृतक की साली गीता ने बताया कि “उसके जीजा का शव जिस कमरे में मिला है वहाँ जमीन पर घसीटने और मृतक के गले पर संदिग्ध निशान भी था, जिससे यह क्लियर है कि उसके जीजा की हत्या की गई है। उसने पुलिस पर उदासीनता बरतने का आरोप भी लगाया।
वहीं देर रात घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया।
वहीं पूरे घटना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा।
