ब्रेकिंग
ललितपुर(उत्तर प्रदेश)। सिक्किम में हुए ट्रक हादसे में ललितपुर के चरण सिंह भी शहीद,
2004 में सेना में भर्ती हुए यह चरण सिंह,
ललितपुर के सौजना गांव के रहने बाले थे चरण सिंह,
दो बर्ष के दो जुड़वा बच्चे पत्नी और माता पिता को पीछे छोड़ गए शहीद चरण सिंह,
बच्चों के जन्मदिन पर ही आयी चरण सिंह के शहीद होने की खबर,
चरण सिंह के शहीद होने की सूचना से गांव सहित जिले में शोक की लहर,

सूचना के बाद जिला प्रसाशन और पुलिस के अधिकारियो ने शहीद के परिजनों से की मुलाकात।
