सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। विश्व हिंदू महासंघ ने आज तुलसी दिवस पर जिलाध्यक्ष राम कुमार के नेतृत्व में गजराज नगर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रांगण में श्रद्धा भाव के साथ माता तुलसी की पूजा अर्चना किया गया।
इस दौरान रामकुमार ने बताया गया कि माता तुलसी का पूजन 25 दिसंबर को पूरे भारत में मनाया जाता है। यह महापर्व और हमारी भारतीय संस्कृति की परंपरा है जो तुलसी का आज जन्म उत्सव मनाया जाता है । यह देशवासियों के सुख समृद्धि के लिए विश्व हिंदू महासंघ आज के दिन मना रहा है और यह संदेश दे रहा है कि भारतीय संस्कृति को हिंदू सनातनी को कि हर घर में आज के दिन तुलसी पूजन होना चाहिए क्योंकि हमारी संस्कृति सनातन है और सनातनी लोगों को माता तुलसी का जो अमृत्व अपार संस्कार हमारे सनातन धर्म में मिलता है जो पूजन उत्सव में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।

इस पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर के महंत इंद्रजीत देव पाण्डेय, ओबरा नगर अध्यक्ष सर्वेश दुबे , नगर महामंत्री विनय दुबे, नगर प्रभारी विनोद तिवारी,कोन ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद कुमार , नगर अध्यक्ष डाला सुधीर पाण्डेय, ओबरा धर्माचार्य प्रभारी दिनेश तिवारी आदि कार्यकर्ता सहित स्थानीय महिलाएं उपस्थित रही ।
