Breaking:-ट्रेलर के धक्के से बाइक सवार की दर्दनाक मौत
- सब्जी विक्रेता की मौत से परिजनों ने मातम
दुद्धी/ कोतवाली क्षेत्र के गुलालझरिया भट्टी मोड़ के पास के पास करीब 8 बजे ट्रेलर के धक्के से बैजनाथ पुत्र रामनरेश उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम तुर्री डिह की मौत हो गई।दर्दनाक घटना में करीब एक किलोमीटर दूर तक बाइक ट्रेलर से घसीटते हुए ले गई।मृतक सब्जी लेने घर से सब्जी मंडी आ रहा था कि अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आ गया।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुटी है। वहीं हीरो बाइक Up 64 AQ 6551 ट्रेलर में फसी हुई है।
