तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल के पदाधिकारियों की हुई घोषणा
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:-तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल के नए पदाधिकारियों के निर्वाचन परिणामों की घोषणा सोमवार को की गई।अध्यक्ष पद पर रामकिंकर पाठक व महासचिव पद के लिए श्रीप्रकाश सिंह निर्विरोध चुने गए।वरिष्ठ अधिवक्ता राजबहादुर सिंह ने सभी नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर कार्यभार ग्रहण कराया।
प्रभारी निर्वाचन अधिकारी आदिनाथ मिश्रा ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर रामकिंकर पाठक, महासचिव पद पर श्रीप्रकाश सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम पद पर इंद्रदेव सिंह,कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय पद पर आनंद कुमार सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रामनयन मिश्रा, कोषाध्यक्ष पद पर रामराज यादव व कार्यकारिणी सदस्यों के पद पर इनामुलहक अंसारी, संतोष कुमार पाठक, गोविंद नारायण झा, श्रीप्रकाश वर्मा, जय सिंह व रामकुमार पाठक को मनोनीत किया गया है।जबकि तीन संयुक्त सचिवों के पद व अन्य पदों के लिए नई कमेटी द्वारा बाद में मनोनयन किया जाएगा।
प्रभारी निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पूर्व में नामांकन पत्र भरे गए थे , नामांकन पर्चो की जाँच हुई ,जांच में सभी के पर्चे वैध पाए गए। इस प्रकार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज नई कमेटी की घोषणा किया गया। इस अवसर पर एसडीएम श्याम प्रताप सिंह, तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार यादव, सीओ संजीव कटियार, प्रमोद कुमार पाठक, प्रफुल्ल शुक्ला, रामअनुजधर द्विवेदी, सच्चिदानंद चौबे रामनरेश विश्वकर्मा, रमेश राम पाठक, उमेश मिश्रा, हरिप्रकाश वर्मा,राजेंद्र पाठक,अरुण तिवारी, राजनारायण श्रीवास्तव इत्यादि मौजूद रहे।
