चोरी की मछली के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
मत्स्य निरीक्षक पकड़ी गई मछली को 25 हजार रुपये में किया नीलाम
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक के निर्देश में जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज थाना चोपन पुलिस द्वारा रिहन्द डैम से मछली चोरी कर भाग रहे दो चोरों राजेश शर्मा पुत्र अंगद शर्मा, निवासी रेनूकुट, नागेन्द्र प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व0 रामविचार शाह, निवासी हाईटेक रेनूकुट, थाना पिपरी को चोरी की मछली के साथ गिरफ्तार किया। वही बरामद मछली को मत्स्य निरीक्षक द्वारा नियमानुसार 25000 रुपये में नीलाम किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना चोपन पर धारा 379, 411 भादवि का अभियोग पंजाकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गयी ।
इन चोरों को गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, राकेश कुमार ओझा, ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक , हे0का0 अमरेश कश्यप और आरक्षी हरिश्चन्द्र शामिल रहे।
