जनपद के 81 ग्राम पंचायतों में ग्राम समाधान दिवस का हुआ आयोजन
ग्राम समााधान दिवस में ‘‘प्रशासन गॉव की ओर’’ कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की दी गयी जानकारी
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। सरकार जनता के द्वार योजना के तहत जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने ग्राम पंचायत रौप के पंचायत भवन में ग्राम समाधान दिवस का में शामिल हुए और ग्रामीण जनता की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान कराया गया।
ग्राम चौपाल के दौरान ग्राम पंचायत रौप में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से उनके गांव में सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, के सम्बन्ध में बारी-बारी से गहनता पूर्वक जानकारी प्राप्त की, जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने बच्चों को स्कूलों में पढ़ने के लिए जरूर भेंजे, जिससे कि वह पढ़-लिखकर शिक्षित बन सके और घर-गांव का विकास कर सके।
इस मौके पर जमीन सम्बन्धी शिकायत प्राप्त होने पर उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया गया की जॉच कर प्रकरण का निस्तारण कर दिया जाये, जिससे जमीन को लेकर विवाद की स्थिति पैदा न होने पाये। इसी प्रकार से लोगों ने मुख्य रूप से आवास न मिलने, पीने के लिए पानी उपलब्ध कराने, शौचालय बनवाने, मजदूरी के भुगतान कराने, नाली, सड़क आदि की समस्या उठाई गयी, जिसका तत्काल निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान कुछ लोगों द्वारा राशन कार्ड न बनने की शिकायत की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में छूटे हुए पात्र नागरिकों का चिन्हींकरण कर उनका राशन कार्ड बनाया जाये और जो अपात्र हैं उनका राशन कार्ड के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाये।
इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से वार्ता कर विभिन्न प्रकार के पेंशन, आवास, शौचालय आदि का जायजा लेते हुए, भूमि हीनों को आवासीय पट्टा व आवास उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दियें। ग्राम समाधान दिवस के मौके पर ग्रामीणों द्वारा की जा रही विभिन्न प्रकार के शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज किया गया और उनके निस्तारण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को मामलें को निस्तारण हेतु अवगत कराने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
आयोजित ग्राम समाधान दिवस के मौके पर उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार, जिलाधिकारी स्टेनो राम आधार, ग्राम प्रधान, लेखपाल अरविन्द कुमार , सेक्रेटरी व गांव के नगरिकगण उपस्थित रहें।
