राष्ट्रीय लोकदल तथा पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच ने मनाया जयंत चौधरी का जन्मदिवस
सोनभद्र- राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद चौ० जयंत सिंह के 44वें जन्मदिवस के अवसर पर पूर्वांचल नव निर्माण मंच के प्रधान कार्यालय चपईल में राष्ट्रीय लोकदल तथा पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के के कार्यकर्ताओं ने चौ० जयंत सिंह जी के जन्मदिवस को धूमधाम से मनाया।
प्रयागराज क्षेत्र के संगठन महासचिव श्रीकान्त त्रिपाठी जी ने केक काटकर चौ० साहब को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय लोकदल सोनभद्र के जिलाध्यक्ष रामसेवक पटेल ने भी चौ० साहब को केक खिलाकर जन्मदिवस मनाया। रालोद नेता अभय पटेल ने रालोद अध्यक्ष के जन्मदिवस पर उपस्थित कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने के साथ ही पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए आग्रह किया। इस मौके पर विजय भारती, भूषण, सुनील, पवन, उदयप्रकाश, पवन शुक्ला, काशीनाथ देव, गंगेश्वर, पप्पू गुप्ता, बेचनराम, बाबूलाल, बेचन, नीरज चौबे, रामलोटन, मो०रजा, श्यामसुंदर, नगीना, चन्द्रेश, गोलू, दिनेश, सुदामा, मखाड़ू, बचे, मुन्नीलाल, प्रेमलाल, रामप्रसाद, रामनरेश गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
