ठेकेदार द्वारा मजदूरों के खाते से अंगूठा लगाकर निकाल लिया जाता है पैसे
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। एनसीएल खड़िया परियोजना के सीएचपी में काम कर रही स्टार ओएंडएम कम्पनी के एक मजदूर की कार्य के दौरान दुघटना में मौत हो गई। जिसके बाद तमाम मजदूरों द्वारा काम बंद कर मुआवजे की मांग करने लगे। मजदूरों द्वारा कंपनी के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया गया कि मजदूरों के खाते से ठेकेदार द्वारा जबरन अंगूठा लगाकर पैसा निकाल लिया जाता है। मजदूर को 30 दिन ड्यूटी के बाद जब उनकी मजदूरी उनके खाते में आती है तो जबरन डरा धमका कर 26 हजार में से 10 हजार रुपए ले लिया जाता है और मजदूरों द्वारा विरोध करने पर उनको ड्यूटी से निकाल दिया जाता है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच कर मामले को शान्त कराया। वही मजदूरों द्वारा इस दुर्घटना को कंपनी की लापरवाही बताई जा रही है।
वही अमित कुमार पाण्डेय सीएचपी इंचार्ज द्वारा बताया गया की एक महीने से मैं ड्यूटी पर आया हूँ , मुझे इस घटना की कई जानकारी नही है और मजदूरों ने इस मामले के लिए कभी अवगत नही कराया गया है। घटना का कारण जांच के बाद पता चलेगा।
