प्रतापगढ़(उत्तर प्रदेश)। हाई कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी सांसद ने यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा, प्रमोद तिवारी ने कहा भाजपा को चुनावी हार का डर सता रहा है। हाल ही में हिंदी बेल्ट में तीन चुनाव हुए हिमाचल प्रदेश असेम्बली व दिल्ली नगर निगम चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी तीन उप चुनाव में हार से डरी हुई है भाजपा।
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा पर हमलावर नजर आए उन्होंने कहा भाजपा को हार का डर सता रहा है, और चुनाव टलने के लिए बीजेपी है जिम्मेदार। सरकार ने कोर्ट के पूर्ववर्ती निर्देशों का जान बूझकर पालन न करते हुए जारी कर दी थी नगर निकाय चुनावी की अधिसूचना। प्रमोद तिवारी ने कहा जब भी निकाय चुनाव होंगे भाजपा को मिलेगी करारी हार, उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण को लेकर दिए गए निर्देशों का पालन करने के बजाय मनमाना आरक्षण जारी कर दिया क्योंकि भाजपा चुनाव से भाग रही है। उन्होंने कहा कि अभी हिंदी बेल्ट में तीन चुनाव हुए इसमें हिमांचल हमने जीत लिया, दिल्ली का एमसीडी चुनाव भाजपा हार गई यही उत्तर प्रदेश में तीन उप चुनाव हुए जिसमे नेता जी की बहू लाखों वोटों से जीत दर्ज की तो वहीं मुजफ्फरनगर की सीट भाजपा से छीन ली गई, रामपुर के रिजल्ट पर।जोर देकर बोले प्रमोद तिवारी की भाजपा ने रामपुर सीट बेईमानी करके जीती है, वो हार के डर से निकाय चुनाव कराने से भाग रही है। बता दें कि राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी व कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा रामपुर खास में चार करोड की लागत से पेयजल परियोजना की रखी आधारशिला रखने क्षेत्र में आये थे।
