सोनभद्र । कडाके की ठंड और शीत लहर से गरीब सहाय को मिलेगी राहत ।

समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड ने आदिवासियों मे बांटा राहत का कम्बल ।
समाज कल्याण राज्यमंत्री ने सपत्नी लीला देवी ब्लाक प्रमुख चोपन के साथ किया कम्बल वितरण।
कडाके की ठंड मे सुदूर इलाके के गरीब आदिवासियों मे किया 500 कम्बल का वितरण ।

समाज कल्याण राज्यमंत्री ने ओबरा विधानसभा के गरीब आदिवासियों को बांटा कम्बल कराया जलपान ।
कडाके की ठंड व शीत लहर मे मंत्री के हाथों कम्बल पा कर गरीबों के चेहरे खिले ।
ओबरा विधानसभा के बिल्ली मारकुंडी के टोला बाड़ी मे किया कम्बल वितरण ।
