फर्रुखाबाद(उत्तर प्रदेश)। पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव पहुंचे फर्रुखाबाद
कायमगंज कस्बे के पूर्व विधायक इजहार आलम खां समेत डॉ हरबेश शाक्य के घर पहुँच कर दी श्रद्धांजलि
पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बयान
पीएम मोदी की माँ के निधन पर जताया शोक मैं अपनी तरफ से और पार्टी की तरफ श्रद्धांजलि देता हूँ
माँ माँ होती है और माँ से बड़ा कोई टीचर नही होता है, हम सभी माँ की वजह से खड़े है
बीजेपी ओबीसी को दवाने का काम कर रही है ओबीसी और दलितों के हक छिनने का काम कर रही है
जातीय जनगड़ना नही करा रही बीजेपी सोची समझी रणनीति के तहत चुनाव को टाला गया है
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से मेरा भावनात्मक जुड़ाव है
