अमरोहा(उत्तर प्रदेश)। जनपद मे हापुड़ जिले की स्वास्थ्य विभाग टीम ने एसओजी पुलिस के साथ अमरोहा के हसनपुर में अवैध रूप से बंद घर में संचालित भ्रूण लिंग परीक्षण सेंटर पर देर रात छापेमारी की कार्रवाई किया और दो आशा बहू समेत छह लोगों को पकड़ा गया है। इसके साथ ही छोटी अल्ट्रासाउंड मशीन, इन्वर्टर-बैटरी बरामद की है। आरोपीयों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
बता दें की हापुड़ जनपद में प्री-कनसेप्शन एंड प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक टीम के प्रभारी डॉक्टर दिनेश खत्री ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा प्रदेश के सोहना निवासी एक गर्भवती महिला हापुड़ शहर में एक स्थान पर भ्रूण लिंग की जांच कराने के लिए आ रही है। सूचना मिलने पर टीम सतर्क हो गई, लेकिन महिला वहां जांच नहीं करा पाई। हापुड़ से महिला अमरोहा जनपद के हसनपुर की दिशा में निकल गई। महिला का पीछा करते हुए हसनपुर के संभल मार्ग पर अब्दुल्ला कॉलोनी में सरदार बेगम मेमोरियल डिग्री कॉलेज के नजदीक एक बंद पड़े घर में अवैध रूप से चल रहे भ्रूण लिंग परीक्षण सेंटर पर हापुड़ की एसओजी टीम के साथ छापेमारी की।यहां पर गर्भवती महिला, हापुड़ जनपद के एक गांव की आशा बहू के अलावा चार लोगों को पकड़ लिया।
महिला ने बताया कि भ्रूण लिंग परीक्षण के लिए उसने 15 हजार रुपये दिए हैं। पकड़े गए एक आरोपी ने पूछताछ में हसनपुर के ही एक अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक से मिलीभगत होने की बात कही है। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई, लेकिन देर रात तक अमरोहा जिले के स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। कोतवाली में पकड़े गए महिला और अन्य आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही बताते चलें कि यह कहना भी गलत नहीं होगा कि अमरोहा स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से ही यह गोरखधंधा फल फूल रहा है क्योंकि पहले भी हरियाणा की टीम ने ही अमरोहा में छापेमारी कर कर ऐसे सेंटर का पर्दाफाश किया था लेकिन अमरोहा स्वास्थ्य विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगती।
