सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। व्यापार मण्डल रॉबर्ट्सगंज एवं सर्राफा व्यवसायियों द्वारा कोतवाली प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा एवं चौकी प्रभारी कस्बा संजय सिंह को स्मृति चिन्ह एवं शाल भेट कर सम्मानित किया गया। व्यपार मण्डल ने पुलिस की अच्छे एवं सराहनीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा किया।
कोतवाली रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर स्वर्ण व्यापारी से धन उगाही का प्रयास करने वाले
दो महिलाओ सहित एक नाबालिक लड़की को गिरफ्तार कर सफलता पूर्वक अनावरण करने पर व्यापार मण्डल ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य का प्रंशसा किया। उपरोक्त सराहनीय कार्य
पर प्रतिष्ठित/स्वर्ण व्यवसायियों द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर उपस्थित होकर प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज बालमुकुन्द मिश्रा व चौकी प्रभारी कस्बा संजय कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह एवं शाल भेट कर सम्मानित किया गया तथा पुलिस विभाग की भूरी-भूरी प्रशांसा की गयी एवं आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी गयी
।
इस मौके पर राजेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, आनन्द जायसवाल, अजीत जायसवाल, संजय गुप्ता अन्य प्रतिष्ठित व्यवसायी उपस्थित रहे । सोनभद्र पुलिस द्वारा व्यापारी/स्वर्ण व्यवसायी वर्ग के लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर समय प्रतिबद्ध है ।
