टिपर के धक्के से अधेड़ की मौत
संवाददाता –संजय सिंह
चुर्क सोनभद्र चुर्क चौकी क्षेत्र के घसिया बस्ती के पास रविवार की शाम घसिया बस्ती निवासी जुगनी खरवार पत्नी स्व.रामदास खरवार उम्र 60 वर्ष की टीपर के नीचे दबने से मौके पर मौत हो गई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उनका लड़का बसन्त उर्फ गर्दा बाहर से टिपर चलाकर घर आया गाड़ी पीछे करते समय मां जुगनी पीछे गाड़ी के चपेट में आ गई सर के उपर गाड़ी में का चक्का चढ़ने से घटना स्थल पर मौत हो गई बेटे पंचदेव ने बताया कि मेरी मां जुगनी देवी को आँख से कम दिखाई देता था गाड़ी पिछे करते समय गाड़ी के पिछे आ गई घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर चुर्क चौकी इंचार्ज आशिष कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिलाअस्पताल भेजा खबर लिखे जाने तक इस मामले में तहरीर नही मिली थी
