ओवरलोड और अवैध परिवहन में 30 ट्रको का हुआ चालान
शासन के निर्देश पर जनपद में ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन रोकने हेतु चलाया जा रहा है अभियान
अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग करने वाले 07 वाहनों को सम्बन्धित थानों में अभिरक्षा हेतु किया गया सुपूर्द
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन पर रोक लगाने को लेकर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश व अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा के नेतृत्व में 31 दिसम्बर व 01 जनवरी तक अवैध परिवहन पर रोक लगाने हेतु अभियान चलाया गया। इस दौरान परिवहन व वाणिज्य कर विभाग के साथ संयुक्त अभियान लोढ़ी बैरियर से होकर आने वाले उपखनिज के अवैध परिवहन के सम्बंध मे सघन जाँच किया गया, जिसमे कुल 30 वाहनों को अवैध परिवहन किये जाने के करण एमचेक ऐप के द्वारा ऑनलाइन चालान की कार्यवाही किया गया, जिसमे 07 वाहनों को लोढ़ी बैरियर के अभिरक्षा में दिया गया।
इस मौके पर ज्येष्ठ खान अधिकारी आशीष कुमार, एआरटीओ धनवीर यादव, खान निरीक्षक ईश्वर चन्द्र, मनोज कुमार, सर्वेयर योगेश शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
