सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में दो दिनों से पड़ रही कड़कड़ाती ठंड से गरीब और असहाय लोगो के बीच राहत का कम्बल लेकर सदर उप जिलाधिकारी अपनी टीम के साथ सिल्थम ग्राम पंचायत पर पहुचे।
यहाँ उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने पंचायत भवन के पास चौपाल लगाकर के राजस्व एवं आपदा विभाग की तरफ से 350 जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार सदर सुनील कुमार, नायब तहसीलदार, विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह और बुद्धि नारायण धांगर तथा अन्य संबंधित गांव के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम मे राजस्व ग्राम करौदिया, दरमा, करवनियां, लीलारी, नेवारी, पड़री कला, लेदुआ,पटना, सिल्थम, सोढ़ा, भीखमपुर ,दिनारी ग्रामों के जरूरत मंदों , दिव्यांग और विधवाओं को कंबल वितरण किया गया।
