ब्रेकिंग
सोनभद्र । रावर्टसगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।

80 हजार 700 लूट मे फरार चल रहा था लूटेरा ।
पुलिस बड़ी मशक्कत के बाद किया गिरफ्तार ।
कुख्यात लूटेरा 25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय व कोतवाल बाल मुकंद मिश्रा कर रहे थे वाहन चेकिंग ।

पुलिस और लूटेरे के बीच हुई हाथापाई ।
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाल को मुखबिर से मिली लूटेरे की सुचना ।
रावर्टसगंज कोतवाली पुलिस ने बरैला मन्दिर के पास से हुआ गिरफ्तार ।

दबिश के दौरान लूटेरा ललई गिरफ्तार।
रावर्टसगंज सहित कई जिलों में लूट, डकैती, चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दे चुका है लूटेरा ललई ।
जनपद सोनभद्र मे 2019 से सक्रिय था लूटेरा ।
सोनभद्र के एसपी द्वारा आरोपी पर किया 25 हजार रुपये का इनाम घोषित ।
लूट के मामले मे लगभग 6 माह से चल रहा था फरार ।
रावर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई ।
