राजन गुप्ता
मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश)। आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी में पहुंचे प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह को सार्थक बनाने के लिए जन सहयोग के साथ ही विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों का एक टास्क फोर्स बनाया जाएगा जिसमें परिवहन पुलिस और खनन विभाग शामिल होगा । यह टास्क फोर्स ओवरलोड वाहनों के परिवहन पर रोक लगाएगी जिससे दुर्घटनाएं कम होगी । उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा राहुल गांधी पर दिए गए बयान भीषण ठंड में भी टी-शर्ट पहन कर भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, कौन सी विटामिन की दवा खाते हैं, पर बोले कि स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते उनको इसकी ज्यादा जानकारी होगी मुझे मालूम नहीं है ।
आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी धाम पहुंचे परिवहन राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में एक महीने का सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है । दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जहां जन सहभागिता की जरूरत है, वही ओवरलोडे वाहनों को रोकने के लिए सरकार एक टास्क फोर्स बनाएगी। जिसमें परिवहन, पुलिस और खनन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी शामिल किए जाएंगे। इस टास्क फोर्स के गठन के बाद असमय होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा । उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा राहुल गांधी पर दिए गए बयान कि भीषण ठंड में भी टी-शर्ट पहन कर भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, कौन सी विटामिन की दवा खाते हैं, पर बोले कि स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते उनको इसकी ज्यादा जानकारी होगी मुझे मालूम नहीं है ।
मां विंध्यवासिनी धाम में विधिवत दर्शन पूजन करने के बाद मंत्री पड़ोसी जनपद सोनभद्र में आयोजित खेलकूद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए ।
