कमरे में सो रहे पति – पत्नी और बेटा-बेटी की हुई मौत
सीतापुर(उत्तर प्रदेश)। जिले पड़ रही भीषण ठंड के बीच एक घर के अंदर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां ठंड से निजात पाने के लिए कमरे में पेट्रोमैक्स जलाकर सो रहे चार लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। बंद कमरे में मरने वालों में पति-पत्नी और उनके दो मासूम छोटे-छोटे बेटा और बेटी शामिल है। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शवो को बाहर निकाला है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद कस्बे में हड़कंप मचा हुआ।
घटना बिसवां कोतवाली इलाके के कस्बा राजगंज में स्थित एक मकान के अंदर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर पति पत्नी और दो मासूम बच्चों के शव बरामद किए है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां के कस्बा निवासी 42 वर्षीय आशिफ अली पुत्र शाकिर अली सदरपुर इलाके में स्थित इस्लामिया मदरसे में बाबू के पद पर तैनात थे।

पुलिस के मुताबिक मरने वालों में पति आसिफ अली उनकी पत्नी सफुग्ता , 3 वर्षीय बेटी मायरा सहित 2 वर्षीय बेटा जयान शामिल है। पुलिस ने चारों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ले लिए भेज दिया है। इस घटना के दौरान परिवार में कोई अन्य सदस्य मौजूद नही था।
