राजन गुप्ता
मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश)। जनपद में लालगंज पुलिस ने मोटर साइकिल से लूट करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश कर 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से लूट की मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त चोरी की पल्सर मोटर साइकिल, नकदी व चाकू बरामद किया। कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया।
लालगंज थाना पर 4 जनवरी को कठवार ग्राम निवासी दीपू त्रिपाठी ने लिखित तहरीर दी थी। जिसमे अपने रिश्तेदार द्वारा मोबाइल से बात करते हुए कॉलेज जाते समय रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों के मोबाइल छीनकर भाग जाने की जानकारी दी गई थी। क्षेत्राधिकारी दीक्षान्त राज के नेतृत्व में थाना लालगंज पर मामला दर्ज कर साक्ष्यों के आधार पर आज थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया ने पुलिस बल के साथ पंकज पटेल पुत्र महेन्द्र पटेल निवासी अमहा नौगवां थाना ड्रमण्डगंज, नैतिक सिंह उर्फ प्रियांश पुत्र प्रमोद सिंह निवासी मेहाजागीर थाना माण्डा जनपद प्रयागराज, तथा रविशंकर कुशवाहा पुत्र हिंचलाल कुशवाहा निवासी सकरो थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से छीनी गयी मोबाइल, 900 रूपया नकद तथा 4 मोबाइल बरामद किया गया। लूट में प्रयोग किया गया बिना नम्बर की पल्सर मोटर साइकिल मिला। जो चोरी की बताई गई। पंकज पटेल के कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग पल्सर मोटरसाइकिल से इधर-उधर सड़कों पर घूमकर सुनसान जगह देखकर मोबाइल आदि को मौका पाकर छीन लेते है । विरोध किए जाने पर चाकू दिखाकर डराते हुए सामान लेकर भाग जाते हैं । छीनी गयी मोबाइलों को जनपद प्रयागराज के थाना कोरांव क्षेत्र अन्तर्गत सकरो निवासी रविशंकर कुशवाहा को बेच देते है। जिससे प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते हैं। पहचान न हो इसके लिए बिना नम्बर की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते हैं । बरामद पल्सर मोटरसाइकिल मध्य प्रदेश के रीवां जनपद से वर्ष-2022 में चोरी किया गया है ।
