सोनभद्र:-जमीनी विवाद को लेकर चटके लाठी डंडे
जमीनी विवाद को लेकर चटके लाठी डंडे
हुई जमकर मारपीट में परिवार के कई लोगो पर चले लाठी डंडे
जमीनी विवाद बना मुख्य कारण
मारपीट का वीडियो शोसल मीडिया पर हो रहा वायरल
परिवार के एक व्यक्ति को आई गांभरी चोट, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
पीड़ित ने कहा आरोपी पक्ष अवैध रूप से जमानी जमीन पर बनाया है मकान, जिसकी शिकायत पीड़ित पक्ष के करना पड़ा भारी
पीड़ित ने राबर्ट्सगज कोतवाली में लगाई गुहार
राबर्ट्सगज कोतवाली क्षेत्र के गांव कमोजी गांव का है पूरा मामला
