जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को कम्बल का किया वितरण
ग्राम समाधान दिवस पर आई समस्याओं का निराकरण समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाये सुनिश्चित – जिलाधिकारी
ग्राम सभा जुगैल की सीज की गयी भूमि का भूमिहीनों ग्रामीणों को किया जाये पट्टा – जिलाधिकारी
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। सूबे में जनपद को आईआरजीएस रैंकिंग में प्रथम स्थान दिलाने में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की सरकार जनता के द्वार नीति तहत संचालित ग्राम समाधान दिवस बड़ी पहल साबित हो रही है। गांव के लोगों की समस्याओं के निस्तारण गांव में ही करने का जिलाधिकारी का यह अभियान अब धीरे-धीरे व्यापक रूप लेने लगा है। आज चोपन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जुगैल में जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस समाधान दिवस पर 500 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याएं किया तथा गांव के लोगों ने जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर प्रफुल्लित हो उठे।
उन्होंने जिलाधिकारी के समक्ष ग्रामसभा की मूल समस्याएं उठाई, इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में नेटवर्क की समस्या की शिकायत प्राप्त हुई जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द नेटवर्क की व्यवस्था कराई जाएगी। ग्राम पंचायत के लोगों ने राशन के वितरण पर गांव में राशन लेने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है। इस पर तत्काल उप जिला अधिकारी को निर्देशित किए की राशन की दुकान को मैप कराते हुए नजदीक कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। इस दौरान जिलाधिकारी ने गांव में पेयजल में आयरन की मात्रा अधिक होने के मामले को संज्ञान में लेकर कहा कि शीघ्र ही गांव में आयरन रिमूवल किट वितरण कराया जायेगा, जिसका उपयोग करने से आयरन की समस्या से निजात मिलेगी।
इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम सभा की सीज जमीन के पट्टे के संबंध में जिलाधिकारी को संज्ञानित कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो जमीन ग्राम समाज की है तथा सीज की गई हैं, उन जमीनों का भूमिहीन ग्रामीणों में पट्टा किया जाय। जिलाधिकारी ने ग्राम समाधान दिवस में जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया गया और अपने स्वास्थ्य को दुरूस्त रखने व नजदीक के चिकित्सालयों में स्वास्थ्य सुविधाएं लेने की अपील की। इस दौरान जिलाधिकारी ने महिलाएं और बच्चो को टीकाकरण के लिए भी प्रोत्साहित किया।
जिलाधिकारी ने गांव में लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन करने व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने का भी निर्देश दिया। ग्राम समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ग्राम पंचायत निधि से किए गए स्कूल कायाकल्प के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जुगैल के अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया, जिलाधिकारी ने कहा कि अमृत सरोवर के आस-पास पौध रोपण करने हेतु ग्राम प्रधान व सचिव को निर्देशित भी किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के 32 बड़े गांव में स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के अंतर्गत हो रहे ओडीएफ प्लस के कार्य के सभी कंपोनेंट का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत में कूड़ा प्रबंधन केंद्र (आर0आर0सी0 सेंटर) के निरीक्षण में उन्होंने निर्देशित किया कि कचरा प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय। हैंडपंप पर निर्मित सोकपीट की गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायत में निर्मित हो रहे कूड़ा प्रबंधन केंद्र (आर0आर0सी0 सेंटर) प्लास्टिक कचरा पात्र का भी निरीक्षण किया गया तथा निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार से गुणवत्ता में लापरवाही व शिथिलता न बरती जाये, अगर कार्य में लापरवाही बरती जाती है तो सम्बन्धित के बिरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन सोकपीट गढ्ढे के निर्माण कार्य के सत्यापन के लिए जीओ टैगिंग की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, इसके लिए प्लान बनाने हेतु डीपीसी स्वच्छ भारत मिशन को निर्देशित किया गया।
उन्होंने डी0पी0सी0 स्वच्छ भारत मिशन को निर्देशित किया कि गांव में बनाई जा रही है सोक पीट, कचरा पात्र, प्लास्टिक बैंक, कंपोस्ट पीट, इत्यादि का जियो फोटो के साथ डिजिटल डायरी बनाई जाये, अक्षांतर और देशांतर की सूचना लेते हुए सभी का सत्यापन शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने वन ब्लाक वन पार्क के तहत ग्राम जुगैल में निर्माणाधीन पार्क का भी निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी चोपन को निर्देशित करते हुए कहा कि पार्क में लोगों को खेल-कूद हेतु जैसे बैडमिन्टन, बालीबाल पीच, ग्रीन पार्क व छोटे बच्चों के लिए झूले आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए पार्क के निर्माण का कार्य अति शीघ्र पूर्ण किया जाये।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी ओबरा राजेश कुमार सिंह, तहसीलदार ओबरा सुनील कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मनीष मिश्र, ए0डी0ओ0 पंचायत चोपन अजय सिंह, ग्राम प्रधान व सचिव सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
