प्रतापगढ़(उत्तर प्रदेश)। जिले में कोहरे का कहर जारी है, आज डायल 112 की इन्नोवा कोहरे के चलते खाई में गिर गई। इस हादसे में कार चला रहा 112 का चालक व पीआरवी में तैनात कांस्टेबल गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार जारी है। घटना पट्टी कोतवाली के बंधवा बाजार के पास की बताई जा रही है।
इस वर्ष की शुरुआत से ही जिला कोहरे की चपेट में, नए साल में महज दो दिन ही दोपहर में सूर्य की रोशनी दिखाई दी अन्यथा आज तक पूरे दिन धुंध बरकरार है। आलम यह है कि दिन भर सड़कें सुनी रहती हैं, बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से निकल रहे हैं क्योंकि कड़ाके की ठंढ जारी है। घटना की सूचना पर रवाना हुई डायल 112 की इन्नोवा कार पट्टी कोतवाली के बंधवा बाजार के पास घटनास्थल पर पहुचने से पहले ही सड़क की बजाय खाई में गिर गई क्योकि घने कोहरे के चलते सड़क पर कुछ नजर नहीं आ रहा था इस हादसे की सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस के साथ ही दूसरी पीआरवी भी मौके पर पहुच गई और घायल चालक व कांस्टेबल को सीएचसी पट्टी में भर्ती कराया जहा दोनो का इलाज जारी है, इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना का इनपुट मिलने पर पीआरवी मौके पर जा रही थी, अभी वह पट्टी इलाके के बंधवा बाजार के पास पहुचने वाली थी कि कोहरा घना होने के चलते पीआरवी खाई में पलट गई, इस हादसे में चालक व कांस्टेबल घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है, हालांकि दोनों खतरे से बाहर हैं।
