ग्राम पंचायत विकास कार्य मे चाचा भतीजा वाद का आरोप, जाँच की माँग
बीजपुर(उत्तर प्रदेश)सोनभद्र:-म्योरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत सिरसोती में विकास कार्य का लाभ लेने में चाचा भतीजा आगे हैं। दर्जनों ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित एक पत्र मुख्य मंत्री सहित जिलाधिकारी को भेज आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक की मिली भगत से शौचालय, आवास, कुँआ सहित तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ आम जन को न पहुंचाकर भाई भतीजावाद के तहत मिली भगत कर कर्ता धर्ता खुद अपने घर परिवार को लाभ पहुँचा रहे हैं। आरोप है कि पिछले तीन पंचवर्षीय कार्यकाल में जीन लाभार्थीयों को आवास शौचालय और कुँआ दिया गया था बार बार उन्हीं के नाम की सूची भेज कर एक ही परिवार में उसी नाम पर तीन आवास और शौचालय दे दिए गए हैं। ग्रामीण कमला प्रसाद, काशीराम, प्रेमलाल, राजमती,बुधराम,श्रीमती, रामकृत, गंगा प्रसाद, रामसहाय, निर्मला, तेजबली, सतेंद्र कुमार,बृजलाल, ओमप्रकाश सहित दर्जनों लोगों के शिकायती पत्र में आरोप है कि ग्राम पंचायत की बैठक समय पर नही कराई जाती। इतना ही नही अपात्रों को आवास शौचालय और कुँआ दिया गया है। शिकायत पर निष्पक्ष निस्तारण की बजाय एडीओ पंचायत और सचिव दबाव देकर समझौता करा देते हैं जिसके कारण न दोषियों पर कार्यवाही हो रही है और ना ही ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं। इसबाबत खण्ड विकास अधिकारी म्योरपुर नीरज तिवारी ने बताया की एक कमेटी का गठन किया गया है जाँच रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी।
