शिवम गुप्ता
वाराणसी। काशी में शुरू हुआ हॉट एयर बैलून फेस्टिवल जिसके अद्भुत नजारे से पर्यटक रूबरू हो रहे है। आकाश में एक साथ उड़ाए गए आधा दर्ज से अधिक हॉट एयर बैलून , हॉट एयर बैलून के साथ ही बोट रेस का भी हुआ आगाज। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया गया है फेस्टिवल का आयोजन इस कार्यक्रम में शंघाई देश प्रतिनिधि मंडल भी ले रहे में हिस्सा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पर्यटन को बढ़ाने के लिए किया गया है फेस्टिवल का आयोजन।
आज से काशी नगरी में 3 दिनी हॅाट एयर बैलून का आगाज हो गया, सुबह से ही आसमान में रंग-बिरेंगे गुब्बारे उड़ान भरते दिखाई देने लगे। वहीं लोगों में भी इन गुब्बारों को देखने के लिए काफी कौतूहलता दिखी, हर किसी की निगाहें आसमान की ओर रही।
बता दें कि करीब डेढ़ साल के अंतराल के बाद आज 17 जनवरी से एक बार फिर बैलून फेस्टिवल शुरु किया गया है। जो आगामी 20 जनवरी तक जारी रहेगा। बैलून उत्सव में एससीओ देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होने के लिए आ रहे है। वो भी आसमान से काशी नगरी की सौंदर्यता का दीदार करेंगे और अर्द्धचंद्राकार घाटों की मनारेम आभा देखेंगे।
