अवैध गिट्टी-बालू मंडी में प्रशासन द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई,
प्रशासन को लगातार मिल रही थी शिकायत
उरमौरा में ऐसे स्थान पर कई बार दुर्घटना का कारण बन चुका है अवैध गिट्टी-बालू मंडी
जिला प्रशासन की कार्यवाही से मचा हड़कंप
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा ही जीवन रक्षा अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज जिला प्रशासन ने संयुक्त टीम बना कर स्टेट हाइवे 5A मार्ग के किनारे व अवैध रूप से संचालित बालू – गिट्टी मंडी में बेतरतीब ढंग से खड़े करीब 26 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए चालान किया गया। जिला प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद जहाँ ट्रक संचालकों में हड़कंप मच गया, वहीं सड़क किनारे खड़े वाहन चालकों ने फटाफट वहां से अपने वाहनों को हटा लेने में ही भलाई समझी।
जिले की एकमात्र नगर पालिका सोनभद्र के उरमौरा में सड़क के दोनो किनारे खड़े गिट्टी-बालू लदे वाहनों पर सदर एसडीएम रमेश कुमार , सीओ सिटी राहुल पाण्डेय , एआरटीओ धनवीर यादव और खनिज निरीक्षक ईश्वरचन्द्र की संयुक्त टीम ने ऐसे वाहनों पर अलग – अलग कार्रवाई किया। यहां अवैध तरीके से संचालित दो गिट्टी-बालू मंडियों में दर्जनों ट्रकें खड़ी मिली, जिस पर परिवहन विभाग व खनिज विभाग ने सभी ट्रकों के कागजात की जाँच करते हुए 11 ट्रकों के कागजात में कमी पाए जाने पर चालान किया। इसके बाद सड़क किनारे फैले गिट्टी-बालू को नगर पालिका की जेसीबी से साफ कराया गया।
बताते चलें कि उरमौरा में लंबे समय से अवैध रूप से गिट्टी-बालू मंडी का संचालन किया जा रहा था। कई बार स्थानीय नागरिकों ने इस संबंध में प्रशासन के पास शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन मंडी संचालकों पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई थी। वहीं गिट्टी-बालू मंडी की आड़ गिट्टी-बालू लदी कई ट्रकें सड़क के किनारे ही खड़ी हो जाती थी जिससे सड़क की चौड़ाई कम हो गयी थी, जिसके कारण आये दिन हादसे भी होते रहते थे। वहीं प्रशासन की आज की कार्यवाही से जहाँ अवैध गिट्टी-बालू मंडी संचालकों में हड़कम्प मचा है वहीं स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है।
इस दौरान उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत सड़क किनारे खड़े गिट्टी – बालू लदे 26 वाहनों पर कार्रवाई की गई है साथ ही मंडी संचालकों को हिदायत दिया गया हैं कि गिट्टी-बालू मंडी का संचालन बन्द किया जाय अगर पुनः संचालन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दिया गया है।
इस दौरान सीओ सिटी राहुल पाण्डेय, एआरटीओ धनवीर यादव, प्रभारी निरीक्षक बाल मुकुंद मिश्रा, खनन निरीक्षक ईश्वरचंद, एसआई अरसद खान , लोढ़ी चौकी इंचार्ज आशीष सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
