मधुपुर/ सोनभद्र (शिवदास बर्मा):-सुकृत चौकी क्षेत्र मधुपुर दक्षिण तिराहे के पास ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार बुरी तरह से घायल जानकारी के अनुसार मधुपुर दक्षिण तिराहे के पास रोड क्रॉस करते समय रावटसगंज की तरफ से जा रही ट्रक की चपेट में आ जाने से सो मारू उम्र 40 वर्ष पुत्र मुन्नू निवासी मझगावा थाना चकरघटटा चंदौली गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस उठाकर मधु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गई जहां से स्थिति गंभीर होने के कारण ट्रामा सेंटर के लिए रिफर
