अमित मिश्रा
सदर कोतवाली क्षेत्र के संतनगर का मामला,मृतक युवक बरकछा मिर्जापुर का है निवासी
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के संतनगर में एक प्राइवेट कम्पनी में कार्य करने वाले 27 वर्षीय युवक का शव फांसी से लटकते हुए मिला, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना दी गई कि एक युवक मृगेंद्र चौबे पुत्र कृपाशंकर चौबे 27 वर्ष निवासी बरकछा थाना देहात कोतवाली मिर्जापुर का संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटका हुआ है। जिस पर उनके परिजनों को अवगत कराया गया और मौके पर बुलाकर उनकी मौजूदगी में दरवाजा तोड़ते हुए युवक का शव नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मौके पर पहुची पुलिस को पूछताछ में लोगो ने बताया कि युवक का कल से ही दरवाजा बंद है और साथ मे काम करने वलो का फोन भी रिसीव नहीं हो रहा था। इसके साथ ही घर परिवार से भी शुक्रवार को सुबह दोपहर शाम फोन किया गया था फोन रिसीव नही हुआ।
इस सम्बंध में सीओ सिटी राहुल पाण्डेय ने बताया कि युवक के फांसी लगने का समय अभी कंफर्म नहीं हो पाया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा किया जा सकता है। मृतक के परिजनों द्वारा अभी किसी प्रकार का कोई एप्लीकेशन नहीं दिया गया है अगर मिलता है तो मिलने पर संबंधितो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि मृतक युवक अपने चार भाई बहनों में दूसरे नम्बर का था।
