संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में मिला युवक का शव,हत्या की आशंका
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)सुकृत चौकी क्षेत्र के थोड़ी ही दूर पर नदी मे बाइक सहित गिरने से एक युवक कि मौके पर मौत हो गई बताया जा रहा है कि एक बाइक पल्सर पर बैठकर तीन युवक जा रहे थे। आवादी क्षेत्र के पास अचानक बाइक सहित नहर में गिर गई।
जिसमे मौके पर जो युवक बाइक चला रहा था। उसकी मौके पर ही
मौत हो गई। बाकि दो युवक फरार है। हत्या कि अशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही सुकृत चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है
मृतक की शिनाख्त पप्पू के रूप मे बताया जा रहा है। तकिया का निवासी है। उम्र लगभग 30 वर्ष हैं। नई बाइक होने के कारण नम्बर भी नही है।
