सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। पतंजलि योग परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम आज प्रातः कालीन सत्र 5:30 से 7:00 के बीच को सोनभद्र बार सभागार के नियमित योग कक्ष में सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक व पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक के संयुक्त अध्यक्षता में सब इंस्पेक्टर शिवपूजन चौबे का आगमन हुआ, शिवपूजन चौबे सब इंस्पेक्टर के पद पर होते हुए भी अपना बहुमूल्य समय निकालकर योग के प्रति समर्पित रहते हैं तथा योग के माध्यम से अब तक बहुत से लोगों का गंभीर से गंभीर बीमारियों को ठीक कर चुके हैं।
सोनभद्र बार सभागार के योग प्रेमियों के प्रति उनका स्नेह बराबर लगा रहता है , बहुमूल्य समय निकाल बार सभागार में अवश्य आते हैं, तथा नि:शुल्क सभी को योग करा कर योग से होने वाले लाभ को विस्तृत तरीके से बतलाते भी हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से सोनभद्र परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, जिला किसान संगठन मंत्री मोहरदेव पांडेय, वरिष्ठ योग साधक चंद्रबहादुर सिंह, भारत स्वाभिमान के नगर संरक्षक श्री शेषमणि तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेश चंद्र त्रिपाठी, उमाकांत सिंह ,देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ,गोविंद नारायण सिंह, विमला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिव नारायण लाल श्रीवास्तव, वरिष्ठ योग साधक दिनेश कुमार श्रीवास्तव, राजू सोनी ,बलवंत सिंह, माता प्रसाद विश्वकर्मा समेत तमाम योग साधक उपस्थित रहे,
सोनभद्र बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार पाठक जी ने कहा कि योग को आगे बढ़ाने के लिए सोनभद्र बार एसोसिएशन हर मदद के लिए तैयार है।
