अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। तहसील कालोनी राबर्ट्सगंज के निवासी विकास चौबे का चयन उत्तर प्रदेश सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर जनपद के सदर तहसील कालोनी निवासी विकास चौबे का चयन हुआ है। लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में विकास चौबे को चौथी रैंक प्राप्त हुई है।
विकास के पिता नमो नारायण चौबे मत्स्य विभाग में इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त है एवं माँ गृहणी हैं, छोटे भाई मनीष चौबे बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर वाराणसी में कार्यरत हैं। विकास ने बताया कि वे अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर सिकन्दरपुर से करने के बाद पिता के साथ रहकर हाईस्कूल सेंट जेवियर्स सोनभद्र नगर से एवं इंटरमीडिएट की पढाई सीमेंट फैक्टरी इंटर कॉलेज चुर्क से किया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कॉमर्स से स्नातक करने के बाद पुणे से एमबीए की पढ़ाई किया है, कुछ वर्षों तक निजी क्षेत्र के एक बैंक में नौकरी करने के बाद विकास को लगा कि उनकी मंजिल कहीं और है।
इसके बाद विकास सिविल सेवा की तैयारी में लग गए और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, भाई एवं परिवारजनों को दिया जिन्होंने उन पर भरोसा दिखाते हुए तैयारी का समय दिया। वही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगो के लिए विकास ने बताया कि सही दिशा में निरंतर प्रयास करना चाहिए जोकि उसकी सफलता का मूल मंत्र रहा है।
