अमित मिश्रा
बीपी शुगर ब्लड नेत्र सहित अन्य बीमारियों की हुई जांच वितरित हुई दवा
महीने के हर रविवार को ब्लॉक क्षेत्रों में लगेंगे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
सोनभद्र। सदर विकास खण्ड अंतर्गत मरकरी नहर के समीप हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित हुआ। इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 307 मरीजों की जांच करते हुए दवाईयों का वितरण भी किया गया। शिविर में वाराणसी के बीएचयू प्रोफेसर डॉ संतोष कुमार मौर्य व डॉ अनुपमा मौर्य ने उक्त मरीजों की जांच और उन्हें सम्बंधित कुछ निःशुल्क दवाएं भी दी।
इस मौके पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर पवित मौर्य ने बताया कि सप्ताह के प्रत्येक रविवार को बीएचयू के प्रोफेसर द्वारा जिले के चिन्हित ब्लॉक क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों में निःशुल्क जांच शिविर लगाया जाएगा। वही हर हफ्ते प्रत्येक शुक्रवार को भी डॉक्टर अनुपमा द्वारा निःशुल्क परामर्श कैंप का आयोजन हॉस्पिटल परिसर में किया जाएगा।
निःशुल्क जांच शिविर में भूख में कमी ,वजन घटाना ,चक्कर आना,पेशाब की समस्या घबराहट, जोड़ो का दर्द ,शरीर या पैर में जलन ,गैस या कब्ज,हाई बीपी,शुगर,चिकन गुनिया अथवा मौसमी बीमारियों संबंधित जांच व दवा इलाज उपलब्ध कराया गया वहीं डायरेक्टर ने बताया कि हॉस्पिटल स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपमा मौर्य द्वारा हप्ते के प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 11 से 6 बजे तक निःशुल्क परामर्श कैम्प लगा कर महिलाओं के प्रत्येक बीमारियों के बारे में जानकारी मिलेगी।
इस दौरान डॉ पूजा मौर्य,डॉ संध्या मौर्य, सविता , निशा, सोनम कुमारी, नीतू ,सोनी, पिंटू कुमार ,राहुल विश्वकर्मा, श्यामानंद सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
