सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग करने वाले 34 गाड़ियों का चालान कर, 14 वाहनों को सम्बन्धित थानों को अभिरक्षा के लिए सुपुर्द किया गया। शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन पर रोक लगाने हेतु जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा के नेतृत्व में अवैध परिवहन पर रोक लगाने हेतु अभियान चलाया गया। इस दौरान परिवहन व वाणिज्य कर विभाग के साथ संयुक्त अभियान लोढ़ी बैरियर से होकर आने वाले उपखनिज के अवैध परिवहन के सम्बंध मे सघन जाँच किया गया, जिसमे कुल 34 वाहनों को अवैध परिवहन किये जाने के कारण एम0चेक ऐप के द्वारा ऑनलाइन चालान की कार्यवाही किया गया, जिसमे 14 वाहनों को लोढ़ी बैरियर के अभिरक्षा में दिया गया।
उक्त के अतिरिक्त 03 कोयला लदे वाहनों को सीज किया गया। इस मौके पर ज्येष्ठ खान अधिकारी आशीष कुमार, एआरटीओ धनवीर यादव, खान निरीक्षक ईश्वर चन्द्र, मनोज कुमार, सर्वेयर योगेश शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
