सोनभद्र।जिला पंचायत क्षेत्र मधुपुर के ग्रामसभा लोहरा के गुलरहया में वीर एकलव्य बिरसा मुण्डा स्पोटिंग क्लब सेवा संस्थान एवं युवक मंगल दल लोहरा द्वारा न्याया पंचायत स्तरीय एक दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, खेलकूद प्रतियोगिता में 1- कुर्सी दौड़, 2-डिस्कस फेक, 3-हैमर फेक, 4-भाला फेक, 5-लम्बी कूद, 6-ऊंची कूद, 7- गुनेल निशानेबाजी, 8-100 मी0 दौड़, 400 मी० दौड़ एवं 1000 मी० दौड़ को शामिल किया गया एवं उपरोक्त खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले को मेडल, शिल्ड एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी डा० लोकपति सिंह जी एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में करमा ब्लॉक के प्रमुख प्रतिनिधि रामअधार कोल उपस्थित रहे कार्यक्रम में शिवनारायण चौहान,लालबहादुर पाल,गुलाब राजभर,जीता सिंह चौहान (पूर्व प्रधान),राजेन्द्र भारती एवं बासदेव कोल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन गुलाब देशमुख जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं ने ऊँची कूद एवं दौड़ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली बालिकाओं को मुख्य अतिथि एंव विशिष्ट अतिथियों द्वारा मेडल व शिल्ड एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।ग्रामीणों का कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना एवं युवाओं में खेल के प्रति उत्साह देखा गया।
मुख्य अतिथि में युवाओं एवं बालिकाओं को खेल से शारिरीक विकास एवं शिक्षा से मानसिक विकास होता है, जिससे देश का मांग सम्मान बढ़ता है, इसलिये युवाओं को खेल और शिक्षा के प्रति राष्ट्रहित एवं देशहित में सजक रहना चाहियें ऐसी बातें मुख्य अतिथि डा० लोकपति सिंह ने बताई एवं युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया।वहीं युवक मंगल दल के ब्लॉक प्रभारी गुलाब प्रसाद देशमुख ने कार्यक्रम सफल बनाने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
