जानवरो के लिए बिछाए गए बिजली के तार के चपेट में आने से युवक की मौत
सोनभद्र:-चोपन थाना क्षेत्र के जवारीडाड़ में रविवार की मध्य रात्रि जंगली जानवर मारने के लिए बिछाए गए बिजली तार के चपेट में आने से 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
पथगड़ी निवासी किशुन ने बताया कि उनकी तीन बकरी देर रात तक घर पर नहीं आई थी जिसको खोजने के लिए वह अपने बेटे 32 वर्षीय राकेश के साथ निकला। गांव से लगभग एक किमी जंगल की ओर ज़ब वह लोग पहुंचे तो अज्ञात लोगों द्वारा जंगली जानवर मारने के लिए जमीन से एक से डेढ़ फीट ऊंचा बिछाया गए बिजली के नंगे तार की चपेट में राकेश आ गया और करेंट से वहीं तड़प-तड़प कर मर गया। बताया कि बेटे को तड़पता देख मै कुछ नही कर सका। मृतक का साथी उमाशंकर ने बताया कि राकेश रात्रि आठ बजे डाला से मजदूरी करके घर के लौटा था। मृतक दो भाइयों और चार बहनो में घर का बड़ा और कमासुत लड़का था। एक माह पूर्व राकेश को एक लड़की पैदा हुई है जिसमें घर में खुशियों का माहौल था। घटना की जानकारी होते ही मौके पर चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत व डाला चौकी प्रभारी अरविंद गुप्ता मौके पर पहुंच गए, पूछताछ करने के बाद शव को पीएम के लिए भिजवा दिया। चोपन थाना प्रभारी ने बताया कि करेंट की चपेट में आने से राकेश की मौत हुई है।
