उन्नाव(उत्तर प्रदेश)। उन्नाव-कानपुर खंड निर्वाचन क्षेत्र से सपा एमएलसी प्रत्यासी के समर्थन में वोट मांगने सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने उन्नाव पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष ने वित्त विहीन , एडेड कालेज, डिग्री कालेज में शिक्षकों के बीच जाकर गोष्ठी की । शिक्षकों से सपा के लिए वोट करने की अपील की । प्रदेश अध्यक्ष ने सपा प्रत्याशी की जीत का दावा किया है । प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों से बैठक कर प्रत्याशियों की जीत के लिए मंत्र दिए । बैठक में सपा के पूर्व राज्यमंत्री सुधीर रावत , जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जनपद के कई कॉलेजों में तूफानी दौरा कर स्नातक एमएलसी प्रत्याशी कमलेश यादव व शिक्षक एमएलसी सीट से प्रत्याशी प्रियंका यादव के लिए वोट का समर्थन मांगा है । मीडिया से बातचीत में सपा प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर बेरोजगारी, महंगाई , शिक्षा के मुद्दे को लेकर जनता के बीच बात न करने का आरोप लगाया है । नरेश उत्तम ने कहा की शिक्षित बेरोजगारों के बीच कार्यकर्ता जाएं, भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए गए झूठे वादे के बारे में तुलनात्मक अध्ययन कर लोगों को बताएं कि उनके द्वारा क्या नहीं किया गया है, लोगों से सपा के समर्थन की अपील करें । नरेश उत्तम ने कहा की बेरोजगारी बढ़ गई है, महंगाई चरम पर है, किसान परेशान है । स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस वाले बयान पर कन्नी काटते नजर आये प्रदेश अध्यक्ष । अधिसूचना का हवाला देते हुए कुछ भी बोलने से इंकार किया है।
नरेश उत्तम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि समाजवादी पार्टी जाति जनगणना की मांग करती है, जाति जनगणना होनी चाहिए तभी लोगों को उसके अनुसार सुविधाएं मिल पाएंगी। 1 अप्रैल 2022 को जाति जनगणना होनी थी लेकिन वो जनगणना भारतीय जनता पार्टी नहीं करवा रही है । बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने जातीय जनगणना करने को कहा था लेकिन जाति जनगणना नहीं हो रही है । नरेश उत्तम ने मांग करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की मांग है की जाति जनगणना करवाई जाए सबको बराबरी का हक मिलना चाहिए।
