घाघर नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)रामगढ़ मांची थाना क्षेत्र के पल्हारी गांव के पास घाघर नदी में सोमवार को अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव का शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक पल्हारी गांव के पास घाघर नदी में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की जानकारी सुबह 9:30 बजे हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और पहचान कराने के प्रयास में जुट गई। मगर शव का शिनाख्त नहीं हो सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने बताया कि शव कि शिनाख्त नहीं हो पाई है। सूचना क्षेत्र में कराई जा रही है। पहचान होते ही शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जायेगा। व्यक्ति की मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
