अमित कुमार मिश्रा
यूपी दिवस पर छात्राओं द्वारा आयोजित हुए सांस्कृतिक नित्य
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस व रंगोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला अधिकारी सहदेव मिश्रा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव उपस्थित रहे।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रंजना शुक्ला ने अपने वक्तव्य में उत्तर प्रदेश दिवस के विषय में अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किये।
इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत वाद-विवाद, निबंध, स्लोगन,सुलेखन, भाषण, चित्रकला, रंगोली एवं विभिन्न लोक संस्कृतियों से संबंधित गीत,संगीत, नृत्य आदि प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयीं। रंगोली प्रतियोगिता में मान्या जैन व आशी वर्गीस, ( सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, ओबरा), क्राफ्ट प्रतियोगिता में परी(रा.बा.इ.का.रॉबर्ट्सगंज) निस्प्रयोजन सामग्री से उपयोगी वस्तु बनाने की कला में मान्या (रा.बा.इ.का.रॉबर्ट्सगंज), कोलाज प्रतियोगिता में अनीता (रा.बा.इ.का.रॉबर्ट्सगंज), सुलेख में सुधा वर्मा(जीजीआईसी ओबरा),स्लोगन में सरिता, भाषण में आंचल पांडे(रा.बा.इ.का.रॉबर्ट्सगंज)व आदित्य जोशी( सेंट सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल) वाद विवाद में काजल( रा.बा.इ.का.रा.) एवं सुमित( आदर्श इंटर कॉलेज) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
