वाराणसी(उत्तर प्रदेश)। श्रीरामचरितमानस पर दिए गये विवादित बयान पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य चारो तरफ से घिर गए हैं। रामचरित्र मानस को लेकर के अभद्र टिप्पणी करने के बाद पूरे देश में स्वामी प्रसाद मौर्या का विरोध हो रहा है।
उसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक हिंदू संगठन द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य का 10 सिर वाला रावण का पुतला जलाकर विरोध किया गया विरोध कर रहे हिंदू संगठनों का कहना है की हमारे पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस के बारे में अवध टिप्पणी करने वाले का मानसिक संतुलन गड़बड़ हो चुका है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया गया कि स्वामी प्रसाद मौर्या को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
