सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। श्रीराम दरबार अखाड़ा समिति की बैठक स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रीराम दरबार अखाड़ा समिति द्वारा रामनवमी के शुभ अवसर पर भव्य श्रीराम दरबार की शोभा यात्रा के निकालने और शोभा यात्रा के भव्य स्वरूप नगर की साज-सज्जा आदि पर विचार विमर्श किया गया।
इस बैठक में राम दरबार अखाड़ा के संरक्षक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक दीपक का उद्बोधन हुआ श्रीराम दरबार अखाड़ा के संरक्षक श्रवण कुमार का कार्यक्रम को लेकर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। श्री राम दरबार अखाड़ा के अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां शोभा यात्रा की मार्ग आदि पर विस्तृत रूप से अपनी बात रखी गई। उसके उपरांत श्री राम दरबार अखाड़ा के महामंत्री प्रमोद गुप्ता द्वारा पिछले वर्ष के आय और व्यय की हीसाब बैठक में सभी लोगों के सामने रखी गई इस बैठक में नगर के सभी लोगों की सहभागिता और सहयोग के लिए भी लोगों से विचार-विमर्श किया गया।

इस बैठक में प्रमुख रूप से श्री राम दरबार अखाड़ा के संरक्षक जितेंद्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजीत चौबे , पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, मिठाई लाल सोनी, गोपाल सिंह, गोविंद यादव, संगम गुप्ता, मनोज जालान, ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, कृष्ण मुरारी गुप्ता, कीर्तन , पंकज , आनंद मिश्रा, प्रकाश श्रीवास्तव, विनोद सोनी, राजेश सोनी , आशीष अग्रवाल, प्रदीप जायसवाल, मनीष अग्रहरि, बंटी खंडेलवाल , रवि जायसवाल , बलराम सोनी, राहुल शर्मा , अखिलेश कश्यप, सत्यम सोनी, शिवम मोदनवाल, योगेश सिंह, मुकेश सोनी, धर्मेंद्र पटेल, विनोद केसरी, आसिफ वारसी, हर्ष केसरी , रिशु केसरी आदि लोग उपस्थित रहे।
