ललितपुर। सूबे में 2022 के विधानसभा चुनाव मतदाताओं पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए राजनीतिक पार्टियां किसी मुद्दे को छोड़ना नही चाह रही ताकि सत्ता पक्ष को घेरा जा सके। इस काम मे सबके आगे कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा खाद की किल्लत से लगातार हो रही किसानों की मौत पर आज ललितपुर दौरे पर है।
प्रियंका गांधी आज मृतक किसानो के परिजनों से मुलाकात करने के लिए ललितपुर पहुँच चुकी है जहां सबसे पहले वह थाना पाली निवासी बल्लू पाल के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात करेगी साथ ही अन्य चार और मृतक किसानों के परिजनों से बल्लू पाल के घर पर ही मुलाकात करेगी।
नया गांव निवासी भोगी पाल के परिजनों का आरोप है कि मृतक किसान भोगी पाल खाद के लिए तीन दिन तक लाइन में लगा रहा जहां लाइन में लगे लगे ही वह चक्कर खाकर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी ,,मृतक के पास 4 एकड़ भूमि है और 6 बच्चे।
वही मैलार खुर्द निवासी मृतक किसान सोनी अहिरवाहर 40 वर्ष ने खाद न मिलने से छुब्ध होकर महुए के पेड़ से फांसी लगाकर जान देदी मृतक के पास 80 डिसमल भूमि है साथ ही बनियाना गांव निवासी मृतक किसान महेश बुनकर 36 बर्ष खाद की लाइन में लगे लगे बीमार हो गया और अस्पताल से घर जाते समय दम तोड़ दिया।

वही मृतकों के परिजनों का आरोप है कि उनके मुखिया की मौत के बाद प्रसाशन द्वारा अब तक किसी भी प्रकार की सुध नही ली है।
प्रियंका गांधी के दौरे को देखते हुए एक सप्ताह में जिन 4 किसानों की मौत खाद की किल्लत को लेकर हुई है उन चारो किसानों के परिजनों को थाना पाली निवासी मृतक किसान बल्लू पाल के घर एकत्र किया गया है जहां प्रियंका गांधी सभी मृतक किसानों के परिजनों से मुलाकात करेगी।
वही प्रियंका गांधी के ललितपुर में अचानक दौरे को देखते हुए पाली में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
